पहली बार नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग सीखाएगा कानपुर NSTI, आईबीएम करेगा मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अभिषेक वर्मा, अमृत विचार, कानपुर। एनएसटीआई (राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान) कानपुर में पहली बार आईटी, नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग की पढ़ाई शुरू हुई है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) और आईबीएम के बीच हुए एमओयू के बाद कानपुर एनएसटीआई में 2022-24 के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। यहां 30 सीटें आरक्षित की गईं …

अभिषेक वर्मा, अमृत विचार, कानपुर। एनएसटीआई (राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान) कानपुर में पहली बार आईटी, नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग की पढ़ाई शुरू हुई है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) और आईबीएम के बीच हुए एमओयू के बाद कानपुर एनएसटीआई में 2022-24 के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। यहां 30 सीटें आरक्षित की गईं हैं जिसमें अभी तक 25 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। इन बच्चों को पढ़ाई के दौरान मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र देश-दुनिया की बड़ी नेटवर्किंग कंपनियों में नौकरी कर सकेंगे।

प्रतिष्ठित कंपनी आईबीएम कराएगी इंटर्नशिप
एनएसटीआई में दिए जाने वाले पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। संस्थान में 18 महीने के शिक्षण के साथ ही 5 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाया जाएगा। प्रतिष्ठित कंपनी आईबीएम बच्चों को यह इंटर्नशिप कराएगी। पढ़ाने की सारी सुविधा भी कंपनी की ओर से उपलब्ध होगी। छात्र-छात्राओ को पढ़ाई के दौरान तीन हजार मासिक स्टाइपेंड और इंटर्नशिप के दौरान 15 हजार दिया जाएगा। सभी एनएसटीआई को मिलाकर टॉप करने वाले पहले 70 छात्र-छात्राओं को भी 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एआईसीईटी) के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है।

क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग
क्लाउड कंप्यूटिंग एक गणना आधारित प्रक्रिया है। इसके तहत, केंद्रीकृत डेटा संग्रहण और कंप्यूटर सेवाओं एवं संसाधनों तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करने के लिए रिमोट सर्वर के बड़े समूहों को संबद्ध किया जाता है। वर्तमान में क्लाउड कंप्यूटिंग में डेटा सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मुख्य रूप से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेज़न आदि उन कंपनियों की है। क्लाउड कंप्यूटिंग से फ्लेक्सिबिलिटी, आपदा रिकवरी, स्वचालित सॉफ़्टवेयर अपडेट, किसी भी स्थान से कार्य संचालन जैसै फायदे हैं।

हर इंडस्ट्री में नौकरी के अवसर
क्लाउड कंप्यूटिंग हर सेक्टर के लिए उपयोगी है। इसमें कंप्यूटिंग सर्विस इंटरनेट के माध्यम से थर्ड-पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उन्हें इसके लिए अलग से सर्वर रखने की जरूरत नहीं होती। एजुकेशन, हेल्थकेयर, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग आदि सेक्टर की कंपनियों के अलावा सरकारी क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए, छात्रों के लिए नौकरी के अवसर हर सेक्टर में हैं।
बोले जिम्मेदार: एनएसटीआई कानपुर में पहली बार आईटी, नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग की पढ़ाई कराई जा रही है। अभी 25 बच्चों को प्रवेश हो गया है…जे.डी. मासिलामणि, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसटीआई, कानपुर।

यह भी पढ़ें:-आगरा: अब बंदरों की जासूसी करेंगे ताजमहल के गाइड, जानिये क्यों दिया गया ये टास्क

संबंधित समाचार