लखनऊ: किसान की गला रेत कर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। गोसाईंगज थानाक्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया। जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को मकान से बरादम किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम हाउस …

अमृत विचार, लखनऊ। गोसाईंगज थानाक्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया। जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को मकान से बरादम किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है।

गोसाईंगज थानाक्षेत्र के बबूरिहा खेड़ा निवासी रमेश (45) गांव के बाहर एक कमरा बना कर रहता था। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का लती था। शनिवार की सुबह परिजन उसे नाश्ता देने पहुंचे तो उसे देखकर वहां कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रमेश का शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा था। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। अचानक परिजनों की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

इसके बाद मृतक के घर वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी होने पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से पूछताछ करने लगी। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने शक के आधार पर गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस सम्बन्ध में गोसाईंगज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं।

यह भी पढ़ें:- कन्नौज: धारदार हथियार से किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार