अयोध्या: 30 प्रतिशत से कम आधार लिंक करने वाले बीएलओ की अब खैर नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कराने के अभियान के तहत तीस प्रतिशत से कम आधार एकत्रीकरण करने वाले बूथ लेवल अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर चल रहे अभियान का रविवार को अंतिम दिन है। रविवार को सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाकर आधार कार्ड लिंक करने का काम पूरा किया …

अयोध्या। मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कराने के अभियान के तहत तीस प्रतिशत से कम आधार एकत्रीकरण करने वाले बूथ लेवल अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर चल रहे अभियान का रविवार को अंतिम दिन है। रविवार को सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाकर आधार कार्ड लिंक करने का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद बुधवार तक विधानसभा वार इसकी समीक्षा होगी।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है। इस तिथि पर सभी बूथ लेबल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से आधार लिंक कराने का काम करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिन बूथों पर 30 प्रतिशत से कम आधार एकत्रीकरण किया जाएगा उन बूथों के बीएलओ पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। कोई भी बीएलओ अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार