मुरादाबाद पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, जानें ट्रैफिक प्लान
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद से होकर दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों के चालक व यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। मुरादाबाद पुलिस ने अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 व 25 सितंबर को पितृ अमावस्या …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद से होकर दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों के चालक व यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। मुरादाबाद पुलिस ने अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 व 25 सितंबर को पितृ अमावस्या के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया है।
मुरादाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड की ओर जाने वाले हल्के वाहन यथा कार, टैम्पो, पिकअप, मोटर साईकिल आदि को छोडकर रोडवेज एवं निजी बसे तथा अन्य सभी भारी एवं व्यवसायिक वाहन बिलारी, सिरसी सम्भल, अनुपशहर बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली एवं हापुड़ जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
मुरादाबाद से मेरठ की तरफ जाने वाले हल्के वाहन यथा कार, टैम्पो, पिकअप, मोटर साईकिल आदि को छोड़कर रोडवेज, निजी बसे तथा अन्य सभी भारी एवं व्यवसायिक वाहन बागड़पुर मोड से अगवानपुर बाई पास से शेरूवा चौराहे से नूरपुर बिजनौर होकर मेरठ जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : त्योहार पर यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म सीट
