DU UG Admissions 2022: डीयू में शुरू होने वाला है एडमिशन का दूसरा चरण, जानें पूरी डिटेल्स
अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल डीयू में दाखिले का दूसरा चरण 26 सितंबर से शुरू होने वाला है। विशेषज्ञों की राय में छात्रों के लिए ये चरण बहुत ही खास हैं। इस स्टेज में फॉर्म भरते समय छात्रों को कुछ बातों …
अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल डीयू में दाखिले का दूसरा चरण 26 सितंबर से शुरू होने वाला है। विशेषज्ञों की राय में छात्रों के लिए ये चरण बहुत ही खास हैं। इस स्टेज में फॉर्म भरते समय छात्रों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है। इस चरण में स्टूडेंट्स को कॉलेजेस और कोर्सेस को प्रायॉरिटी के हिसाब से भरना है। इस मामले में डीयू की सलाह है कि छात्र अपने वरीयता के क्रम में अधिक से अधिक कोर्स और कॉलेज चुनें। इससे उनका एडमिशन पक्का होने के चांसेस बढ़ेंगे।
इस डेट तक दस्तावेज कर लें पूरे
छात्रों को ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्स भरने की सलाह तो दी ही जाती है साथ ही ये भी कहा गया है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट्स भी समय से पूरे कर लें। बता दें कि इस बार डीयू ने पहले ही निर्देशों में साफ कर दिया था कि एडमिशन के समय कैंडिडेट्स के सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए। इसके लिए 30 सितंबर तक की डेट दी गई है। इस तारीख के पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जरूर पूरे कर लें।
बता दें डीयू ने कॉलेजों को दाखिले के विषय में विस्तार से समझाने के लिए हाल ही में एक सेशन भी आयोजित किया। इसमें विशेषज्ञों ने दाखिला प्रक्रिया, एनईपी, यूजी करिकुलम फ्रेमवर्क आदि के बारे में डिटेल में समझाया। कॉलेजों को ये भी कहा गया है कि वे ओपेन हाउस और वेबिनार के माध्यम से छात्रों को कॉवेज और कोर्स के भरने के बारे में डिटेल मे जानकारी दें।
वहीं सीट आंवटन के संबंध में एक और जरूरी जानकारी ये है कि एडमिशन प्रॉसेस में बने रहने के लिए कैंडिडेट्स का सीट स्वीकर करना जरूरी है। ऐसा न करने पर वे सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। इसलिए जो भी सीट आवंटित हो उसे स्वीकर जरूर करें। बता दें सीट एलॉटमेंट के बाद कॉलेज को दाखिले के लिए छात्र की योग्यता, कोर्स की योग्यता, डीवी वैरीफिकेशन और मैपिंग आदि करनी होगी। इसके बाद सीट पक्की होगी।
ये भी पढ़ें- CUET : UGC ने जारी की 45 University की कंबाइन लिस्ट, देखें कैसे और कब होगा एडमिशन