बरेली: 13 गांव डेंगू से प्रभावित, 200 से अधिक संदिग्ध केस
बरेली, अमृत विचार। सितंबर की शुरुआत होते से ही रिमझिम बारिश का क्रम शुरू है। इस कारण अब डेंगू, मलेरिया ने भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले के कई गांव में तेजी से बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू का प्रकोप अब फैल चुका है। शुक्रवार तक जिले में 200 …
बरेली, अमृत विचार। सितंबर की शुरुआत होते से ही रिमझिम बारिश का क्रम शुरू है। इस कारण अब डेंगू, मलेरिया ने भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले के कई गांव में तेजी से बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू का प्रकोप अब फैल चुका है। शुक्रवार तक जिले में 200 से अधिक डेंगू संदिग्ध लोग मिले हैं। यह सभी एनएस 1 टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। सभी का एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा चुका है। अब तक पूरे जिले में 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें डेंगू की पुष्टि
गुरुवार को हुरहुरी गांव में हुई प्रधान के पति की मौत के बाद प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी सतर्क हो गए। आनन-फानन में गांव-गांव जाकर कैंप लगाए जाने लगे। इसमें दर्जनों लोग डेंगू संदिग्ध मिल भी रहे हैं। सभी का सैंपल लिया गया है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक को जिले में हुई जांच में 217 लोग एनएस 1 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। 26 लोग एनएस 1 कार्ड में पॉजिटिव आए। इसके साथ चार लोगों में एलाइजा जांच से भी डेंगू की पुष्टि हुई है। अब जिले में डेंगू के सक्रिय मामले 20 हो चुके हैं।
सभी जगहों पर लगातार कराई जा रही फागिंग
सीएमओ ने बताया कि जिले में दो ब्लाक और 13 गांव ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा डेंगू पीड़ित हैं। 20 डेंगू पीड़ितों में 15 देहात क्षेत्र तो पांच शहरी क्षेत्र में हैं। सभी जगहों पर लगातार फागिंग कराई जा रही है। लार्वा की जांच के लिए भी घर-घर टीमें भेजी जा रहीं हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल के सभी वार्ड फायर सिस्टम से हुए लैस, बाजार में लगी थी आग