हल्द्वानी: जन्मदिन पर खलनायक प्रेम चोपड़ा ने नैनीताल में बिताए दिनों को किया याद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फिल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता और खलनायक प्रेम चोपड़ा शुक्रवार 23 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बात अगर फिल्मी सफर की करें तो अभिनेता प्रेम चोपड़ा का उत्तराखंड की वादियों से भी गहरा नाता रहा है। व्यापारी नेता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताते हैं कि “फिल्म कोई मिल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। फिल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता और खलनायक प्रेम चोपड़ा शुक्रवार 23 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बात अगर फिल्मी सफर की करें तो अभिनेता प्रेम चोपड़ा का उत्तराखंड की वादियों से भी गहरा नाता रहा है।

व्यापारी नेता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताते हैं कि “फिल्म कोई मिल गया” की शूटिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन, संगीतकार राजेश रोशन ,अभिनेता ऋतिक रोशन, अभिनेत्री प्रीति जिंटा की मौजूदगी में प्रेम चोपड़ा करीब 30 दिन नैनीताल, नौकुचियाताल, भीमताल आदि क्षेत्रों में रहे। वह 15 मार्च 2002 से एक अप्रैल 2002 तक नैनीताल में रहे।

यादों को साझा करते हुए व्यापारी नेता ने बताया कि अभिनेता होने के साथ-साथ वास्तविक जीवन में प्रेम चोपड़ा की सरलता का कोई जवाब नहीं था। इस बात का पता नैनीताल में शूटिंग के दौरान हुआ। वह सहजता से फैंस के साथ बैठकर खाना खाते और ऑटोग्राफ देते थे। आज फोन पर जन्मदिन की बधाई देते समय प्रेम चोपड़ा ने नैनीताल को याद किया। डॉ. गोल्डी के अनुसार, उन्होंने कहा कि नैनीताल की खूबसूरती, शीतल वातावरण और जलवायु आज भी बहुत याद आती है। नैनीताल के लोगों की सरलता और मिलनसार व्यवहार का भी कोई जवाब नहीं।

संबंधित समाचार