काशीपुर: आरओबी के नीचे अंडरपास बनाने को शीघ्र किया जाएगा निरीक्षण – डीआरएम
काशीपुर, अमृत विचार। डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि प्रिया मॉल के पास अंडरपास बनाने के लिए टीम शीघ्र ही निरीक्षण करेगी। साथ ही ट्रैक से इंजन के पहिए उतरने के मामले में जांच चलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हरिद्वार के लिए भी पूर्व की भांति ट्रेन चलाने पर विचार …
काशीपुर, अमृत विचार। डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि प्रिया मॉल के पास अंडरपास बनाने के लिए टीम शीघ्र ही निरीक्षण करेगी। साथ ही ट्रैक से इंजन के पहिए उतरने के मामले में जांच चलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हरिद्वार के लिए भी पूर्व की भांति ट्रेन चलाने पर विचार किया जा सकता है।
डीआरएम आशुतोष पंत शुक्रवार को टीम के साथ काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को परखा। उन्होंने निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। डीआरएम आशुतोष पंत ने प्रिया मॉल के पास आरओबी के नीचे फाटक बंद कर दीवार बनाए जाने को लेकर समाधान निकालने की बात कही।
उन्होंने बताया कि आरओबी के नीचे 2.50 मीटर अंडरपास बनाने के लिए सर्वे कराकर समाधान निकाला जा सकता है। डीआरएम ने बताया कि रेलवे सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन साफ, स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए। इसके लिए रेलवे लोगों को भी जागरूक कर रहा है। वहां पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणदीप कुमार, माल निरीक्षक एसके राय आदि मौजूद रहे।
केडीएफ ने डीआरएम के समक्ष रखे कई प्रस्ताव
काशीपुर। रेलवे स्टेशन अधीक्षक कक्ष में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने डीआरएम आशुतोष पंत के साथ बैठक की। उन्होंने एमपी चौक के पास फाटक के नीचे अंडरपास बनाने के प्रस्ताव की जांच के लिए एडीआरएम अरुण यादव को शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। केडीएफ ने छोटे वाहनों के निकलने की समस्या का समाधान करने, पंचकूला में तैयार हो चुका प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर काशीपुर भेजने के लिए आरडीएसओ से अनुमति दिलवाने, काशीपुर को ऐतिहासिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित एवं प्रचार करने में केडीएफ का सहयोग करने, टांडा चौराहा से माल गोदाम तक की रेलवे की बाउंड्री दीवार की मरम्मत एवं रंग रोगन कराकर महापुरुषों के चित्र एवं ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण एवं जानकारी वर्णित करने, दिल्ली को सुबह चल कर शाम को वापसी के लिए ट्रेन, अमृतसर एवं कटरा के लिए मुरादाबाद से ट्रेन में कोच जोड़ने, दिल्ली की ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच, द्वितीय एवं तृतीय एसी कोच जोड़ने, शंटिंग में अधिक समय के लिए टांडा क्रॉसिंग को बंद रखने को व्यवस्थित करने आदि मांग की। जिस पर डीआरएम द्वारा सहमति दी गई।
विधायक चीमा ने डीआरएम के समक्ष रखी आरओबी से संबंधित समस्या
काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने रेलवे स्टेशन पर डीआरएम आशुतोष पंत के साथ वार्ता की। उन्होंने बाजपुर रोड निर्माणाधीन आरओबी में रेलवे फाटक पर बनने निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। विधायक चीमा ने उन्हें अवगत कराया कि आरओबी निर्माण कार्य करीब पूरा होने को है। क्रॉसिंग पर बनने वाले रेल पुल पर कार्य शुरू होने से लोगों में रोष है। जनता काफी समय से परेशानी झेल रही है। इस संबंध में जब ठेकेदार से पूछा जाता है तो जवाब मिलता है कि यह कार्य रेलवे को करना है। डीआरएम ने उन्हे बताया कि पुल का निर्माण भी ठेकेदार कंपनी को कराना है। पुल के काडर लुधियाना में बनकर तैयार हैं। जिसका रेलवे ने परीक्षण कर लिया है। रेलवे ने ठेकेदार कंपनी को सामान उठाकर लाने की मौखिक अनुमति दे दी है। ठेकेदार को चाहिए कि अपना प्लान बनाकर रेलवे को प्रस्तुत करे। उस पर रेलवे अनुमति प्रदान कर देगा। इसके अलावा उन्होंने आरओबी के नीचे दोनों दीवार बनाकर आवाजाही पूर्णतया बंद किए जाने के संबंध में डीआरएम के समक्ष मामला उठाया। जिस पर रेलवे ने जनता की सुविधा के लिए सीढ़ियों के प्रस्ताव के जगह वैकल्पिक समाधान का आश्वासन दिया है, जो अंडरपास के तौर पर भी हो सकता है। वहां पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजीव घई, सुरेश शर्मा, स्वतंत्र मेहरोत्रा, राजीव परनामी, चक्रेश जैन आदि मौजूद रहे।
यूकेडी ने की जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग
काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अंडर पास सीसी 44 एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे शांति नगर वार्ड नंबर एक में रेलवे लाइन के नीचे बनाया गया है। बरसात में अंडरपास के बीच 3-4 फुट जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। उन्होंने अंडरपास के भीतर प्रकाश व्यवस्था कराने, दीवार से मिट्टी हटवाने आदि समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। डीआरएम ने समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। वहां पर यूकेडी केंद्रीय सचिव मनोज कुमार डोबरियाल, केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह, सूबेदार जयपाल सिंह, जगत सिंह रावत, डॉ. गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
रेलवे का फाटक पर दीवार बनाने का नियम है। शहर वासियों की सुविधा के लिए अंडर पास बनाने को टीम निरीक्षण करेगी। यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण होने का अनुमान है। कुछ दिन पूर्व इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतरने के मामले में जांच चल रही है। हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने का प्रयास किया जाएगा।
-आशुतोष पंत, डीआरएम, इज्जतनगर मंडल
