रुद्रपुर: खटीमा निवासी युवक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। खटीमा निवासी युवक पर एक युवती ने मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सामिया लेक सिटी निवासी एक युवती ने पुलिस को सौपी तहरीर में बताया कि उसका रिश्ता खटीमा निवासी …
रुद्रपुर, अमृत विचार। खटीमा निवासी युवक पर एक युवती ने मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सामिया लेक सिटी निवासी एक युवती ने पुलिस को सौपी तहरीर में बताया कि उसका रिश्ता खटीमा निवासी अनिल के साथ फरवरी 2022 में हुआ था। युतवी ने आरोप लगाया कि इस बीच युवक उस पर अनैतिक कार्य का दबाव बनाने लगा। विरोध किया तो वह गाली गलौज और उसकी फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
