अयोध्या : धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों का श्राद्ध
अमृत विचार, अयोध्या। सनातन धर्म की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों का शुक्रवार को मित्र मंच के शरद पाठक बाबा ने श्राद्ध व तर्पण किया। उन्होंने सरयू के झुमकी घाट पर पंडित आंतरिक महाराज व दर्जनों ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ श्राद्ध व तर्पण किया। श्री पाठक ने कहा …
अमृत विचार, अयोध्या। सनातन धर्म की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों का शुक्रवार को मित्र मंच के शरद पाठक बाबा ने श्राद्ध व तर्पण किया। उन्होंने सरयू के झुमकी घाट पर पंडित आंतरिक महाराज व दर्जनों ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ श्राद्ध व तर्पण किया।
श्री पाठक ने कहा कि वह सनातन धर्म और हिंदुत्व की रक्षा अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों व मन्दिर आंदोलन के शहीद कारसेवकों का श्राद्ध कर स्वयं को धन्य समझते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए वह भी अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर अनिल पांडेय , सुनील पांडे, यश पाठक, सुजीत यादव, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, विशाल पाठक रहे।
यह भी पढ़ें:- नैनीताल: पहाड़ी अंचलों में तिमल के पत्तों को श्राद्ध में क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण?
