Raju Srivastav Death: राजू को खूब पसंद थी बेसन की कतरिया, रसोइया बोली- अब किसको बनाकर खिलाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव शहर में निवास पर रुकते तो घर की रसोइया रामवती प्रजापति के हांथों के पकवान बनाकर खूब खाते। उन्हें चाय के साथ बेसन की कतरिया खाना खूब भाता था। रामवती ने बताया कि राजू भइया रात में कह देते थे कि चाची सुबह नाश्ता बनाकर तैयार रखिएगा। उन्होंने कहा यह …

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव शहर में निवास पर रुकते तो घर की रसोइया रामवती प्रजापति के हांथों के पकवान बनाकर खूब खाते। उन्हें चाय के साथ बेसन की कतरिया खाना खूब भाता था। रामवती ने बताया कि राजू भइया रात में कह देते थे कि चाची सुबह नाश्ता बनाकर तैयार रखिएगा। उन्होंने कहा यह बेसन, तेल, नमक और आजवाइन के पेड़े बनाकर तेल में तलकर बनाते थे। जो राजू चाय के साथ बड़े स्वाद से खाते थे।

चाहे कुछ हो जाए घर पर ही खाते थे खाना
रामवती ने बताया कि राजू बाहर का खाना खाने से परहेज करते थे। दिनभर वह कहीं भी रहें लेकिन घर आकर ही खाना खाते थे। उन्होंने बताया कि वैसे तो कुछ भी बनाकर दे दो तो राजू मना नहीं करते थे लेकिन दाल-चावल रोटी सब्जी बड़े मन से खाते थे। रोते हुए रामवती ने कहा कि अब राजू भइया को हम खाना बनाकर कभी नहीं खिला सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-Raju Srivastav Death: कभी स्टैंडअप कॉमेडी से मिलते थे 100 रुपये, मुंबई में राजू ने ऑटो तक चलाया

संबंधित समाचार