बरेली: एबीवीपी ने की फीस कम करने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने स्नातक प्रथम वर्ष की फीस वृद्धि को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर प्राचार्य डा. ओपी राय को ज्ञापन सौंपा। महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की महाविद्यालय में इस वर्ष शुल्क बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे छात्र परेशान हैं। वहीं, खेलों की सुविधाएं दुरस्त …

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने स्नातक प्रथम वर्ष की फीस वृद्धि को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर प्राचार्य डा. ओपी राय को ज्ञापन सौंपा। महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की महाविद्यालय में इस वर्ष शुल्क बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे छात्र परेशान हैं। वहीं, खेलों की सुविधाएं दुरस्त करने, अवैध कैफे संचालन पर रोक समेत अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा।

विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, माधव माहेश्वरी, महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव, सह मंत्री श्रेयांश बाजपेई, विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव, प्रशांत देवल, श्रेयांश बाजपेई, कल्याणी, रितका, शहनवाज़ अंसारी, रजत, अनिकेत, प्रिंस, अभिनव समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स ग्राउंड में मुफ्ती-ए-आजम चैरिटेबल सोसाइटी की जानिब से फ्री हेल्थ क्लीनिक शुरू

 

 

संबंधित समाचार