काशीपुर: कोरियर गोदाम में आग लगने से सामान जला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। कोरियर सर्विस गोदाम में अचानक आग लगने से काफी सामान चलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मंगलवार की रात ढकिया गुलाबो रोड स्थित डीटीडीसी एक्सप्रेस कोरियर में अचानक आग लग गई है। सूचना पर प्रभारी अग्निशमन …

काशीपुर, अमृत विचार। कोरियर सर्विस गोदाम में अचानक आग लगने से काफी सामान चलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

मंगलवार की रात ढकिया गुलाबो रोड स्थित डीटीडीसी एक्सप्रेस कोरियर में अचानक आग लग गई है। सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में 02 फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायर कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कोरियर के सामान में लगी हाई प्रेशर पंप से पंपिंग कर बुझाने का प्रयास किया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे बढ़ने से रोककर सामान को जलने से बचाया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इससे पूर्व कोरियर गोदाम में रखा सामान मसाले, बिजली का सामान, चिप्स, दवाइयां इत्यादि सामान जलकर राख हो गया।फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन खीमानंद, चालक संदीप शर्मा, चालक दीपक राठौर, फायरमैन प्रकाश चंद्र, अमरीश कुमार, विनोद कुमार, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार