कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कल दी जाएगी आखिरी विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई गुरूवार को दी जाएगी। परिवार की ओर से आई जानकारी के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन का राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर मुंबई या लखनऊ नहीं ले जाया जाएगा। कल दिल्ली में …

नई दिल्ली। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई गुरूवार को दी जाएगी। परिवार की ओर से आई जानकारी के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन का राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर मुंबई या लखनऊ नहीं ले जाया जाएगा। कल दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिवार से मिलकर रहत थे राजू श्रीवास्तव
इसलिए हम चाहते हैं कि अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाए। उनके परिवार के लिए दिल्ली पहुंच पाना ज्यादा सहज है। ऐसे में परिवार चाहता है कि उनके रिश्तेदार उनके अंतिमदर्शन कर सकें। जिसके कारण उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें:-राजू की मौत पर बॉलीवुड जगत में शोक की लहर, इन हस्तियों ने जताया दुख

संबंधित समाचार