अयोध्या: सरयू में डूब रहे श्रद्धालु को जल पुलिस ने बचाया
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत बुधवार को कच्चे घाट पर सरयू में स्नान करते समय डूब रहे एक श्रद्धालु को बचा लिया गया। प्रभारी जल पुलिस रुबे मौर्य ने बताया कि गोण्डा जिले की मनकापुर तहसील के वीरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय बंशीलाल पुत्र राम औतार अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान …
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत बुधवार को कच्चे घाट पर सरयू में स्नान करते समय डूब रहे एक श्रद्धालु को बचा लिया गया।
प्रभारी जल पुलिस रुबे मौर्य ने बताया कि गोण्डा जिले की मनकापुर तहसील के वीरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय बंशीलाल पुत्र राम औतार अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान वह कच्चे घाट पर सरयू में स्नान करने लगे। अचानक गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे।
वहां पर मौजूद जल पुलिस के जवान आरक्षी अखिलेश यादव, आरक्षी सुरेंद्र यादव ने मेहनत के बाद उन्हें किसी तरह बचा लिया। बचाए गए श्रद्धालु के परिवार वालों को सूचना दी गई है। बता दें कि इधर सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से स्नान करते समय खतरा बढ़ गया है। दो दिन पहले भी एक व्यक्ति को बचाया गया था।
यह भी पढ़ें-Amazon ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के 9,000 से अधिक विक्रेताओं को अपने मंच पर जोड़ा
