अयोध्या: बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में परिषदीय स्कूलों के बच्चे करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद अयोध्या सरयू किनारे बसे गांव बाढ़ का प्रकोप है। सरयू नदी के 53 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाने की सूचना है। बाढ़ की चपेट में दर्जनों परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी आ गए हैं। कई विद्यालय पानी घुसने के कारण बंद हो गए हैं। जिससे यहां …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद अयोध्या सरयू किनारे बसे गांव बाढ़ का प्रकोप है। सरयू नदी के 53 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाने की सूचना है। बाढ़ की चपेट में दर्जनों परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी आ गए हैं। कई विद्यालय पानी घुसने के कारण बंद हो गए हैं। जिससे यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी ठप हो गई है। बाढ़ की चपेट में आकर जो विद्यालय बंद हो गए हैं उनकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मंगाई है।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि बाढ़ के कारण जो विद्यालय बंद हो गए हैं उनके विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढाई कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चिह्नित विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उनके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शाम के समय ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: अखिलेश यादव ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक

संबंधित समाचार