बरेली: 24 सितंबर को आएंगे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, तैयारियां शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महाराष्ट्र के राज्यपाल का आगमन जिले में 24 सितंबर को हो रहा है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, कार्यक्रम को लेकर अभी जानकारी सार्वजनिक नहीं …

बरेली, अमृत विचार। महाराष्ट्र के राज्यपाल का आगमन जिले में 24 सितंबर को हो रहा है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, कार्यक्रम को लेकर अभी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

21 से 23 सितंबर तक उर्स-ए-रजवी को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही अगले ही दिन राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन के सामने सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बड़ी जिम्मेदारी है। इसी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में एक बैठक भी होनी संभावित है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

संबंधित समाचार