बहराइच: ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जरवलरोड/बहराइच। परसोहर गांव में लगा पांच दिन पूर्व अधिक भार के चलते फुंक गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर की। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे नाराज लोगों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्सईएन को ज्ञापन भेजा। जरवल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहर …
जरवलरोड/बहराइच। परसोहर गांव में लगा पांच दिन पूर्व अधिक भार के चलते फुंक गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर की। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे नाराज लोगों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्सईएन को ज्ञापन भेजा। जरवल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहर में विद्युत ट्रांसरफार्मर स्थापित है।
इससे गांव के लोगों को बिजली सप्लाई दी जाती है। लेकिन पांच दिन पूर्व अधिक लोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र में की। लेकिन शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिस पर मंगलवार को ग्रामीण भड़क गए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
गांव निवासी राकेश कुमार, इसराइल, नजमा ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिसके चलते प्रदर्शन किया गया है। बताया कि सभी पांच दिन से अंधेरे में रह रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एक्सईएन और अवर अभियंता को हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा। इस दौरान मोनू, रामू, शमशाद, शकीरा बेगम, नसीमुल समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा: किसानों ने गन्ना समिति का किया घेराव, धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
