मुरादाबाद : पुलिस ने कसी गोकशों की नकेल, सात के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। गिरोह बनाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने के सात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। सभी सात आरोपी अगवानपुर के रहने वाले हैं। पूर्व में उनके खिलाफ पशु क्रूरता व गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर …

मुरादाबाद,अमृत विचार। गिरोह बनाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने के सात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। सभी सात आरोपी अगवानपुर के रहने वाले हैं। पूर्व में उनके खिलाफ पशु क्रूरता व गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि नासिर पुत्र ताहिर, मोहसिन पुत्र इन्तजार, .मुजम्मिल उर्फ चन्दा पुत्र शमशुद्दीन, रिजवान उर्फ रियाज पुत्र बाबू, मुनीर पुत्र इन्तजार व मोनिस पुत्र इन्तजार निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा अगवानपुर थाना सिविल गोकशी करते हैं। सभी छह आरोपी संगठित गिरोह बना कर पशु क्रूरता की घटनाएं अंजाम देते हैं।

नासिर पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला कुरैशयान कस्बा अगवानपुर गैंग लीडर है। भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने की कोशिश में गोकशी की घटनाएं करते थे। गिरोह बनाकर गोहत्या दंडनीय अपराध है। इनके कृत्य से समाज में भय व आंतक व्याप्त है। सभी छह आरोपियों का समाज में स्वच्छन्द रहना जनहित में नहीं है। गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ आपराधिक कृत्य उप्र गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2 एक (ख) (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 88.5 करोड़ से 109 किमी विद्युत लाइनें होगी भूमिगत, तीन अक्टूबर को जारी किया जाएगा टेंडर

संबंधित समाचार