हल्द्वानी: रोडवेज बस से डीजल चुराने के मामले में चालक-परिचालक बर्खास्त, एजीएम टनकपुर से मांगा जवाब
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से डीजल चोरी कराते चालक-परिचालक का वीडियो वायरल होने के बाद अब महाप्रबंधक दीपक जैन ने एजीएम टनकपुर से जवाब-तलब किया है और चालक व परिचालक दोनों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि घटना पंजाब में लुधियाना बस अड्डे की है, …
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से डीजल चोरी कराते चालक-परिचालक का वीडियो वायरल होने के बाद अब महाप्रबंधक दीपक जैन ने एजीएम टनकपुर से जवाब-तलब किया है और चालक व परिचालक दोनों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है।
आपको बता दें कि घटना पंजाब में लुधियाना बस अड्डे की है, जिसमें डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चुराकर बगल में खड़ी पंजाब की निजी बस में डालने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पंजाब रोडवेज के कर्मियों ने वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह बस टनकपुर डिपो की साधारण बस (यूके04पीए-1135) थी जो पंजाब के लुधियाना बस अड्डे पर खड़ी थी और चालक बस में भीतर बैठकर खुद डीजल चोरी कराते हुए लजर आ रहा है।
शनिवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ और आग की तरह रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप पर पहुंच गया। बहरहाल इस बस पर तैनात विशेष श्रेणी चालक भगवान राम एवं परिचालक रिंकू कांडपाल को बर्खास्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले जून में भी टनकपुर डिपो से दिल्ली जा रही बस में गजरौला में डीजल चोरी का वीडियो भी वायरल हुआ था। उससे पूर्व गत दिसंबर में पिथौरागढ़ डिपो की एक बस से डीजल की चोरी का मामला सामने आया था।
