पिथौरागढ़: गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनासा निवाला, गांव में दहशत का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में बीती रात गुलदार ने एक बच्ची को दबोच लिया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। इस घटना के बाद से चचरेत सहित आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। बेरीनाग तहसील के चचरेत गांव में बीती रात गुलदार ने एक बच्ची को दबोच लिया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। इस घटना के बाद से चचरेत सहित आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी तैनात करने की मांग की है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को भी कहा है।

बता दें कि शनिवार शाम चचरेत गांव में एक गुलदार मां की पीठ से छीन कर चार वर्षीय बालिका भारती पुत्री पान सिंह को उठाकर ले गया था। घर से डेढ़ सौ मीटर दूर भारती का क्षत विक्षत शव मिला। इस घटना के बाद गांव में शोक और दहशत बनी है। रात को वन एवं राजस्व टीम गांव पहुंची। वन कर्मियों द्वारा गश्त लगाई जा रही है।

डीएफओ कोको रोसे रविवार को चचरेत गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतका भारती के स्वजनों को 25 हजार रुपये की धनराशि दी। साथ ही चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा भी की। भारती के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में पोस्टमार्टम किया गया। इसी के साथ विधायक फकीर राम टम्टा भी चचरेत गांव पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक और डीएफओ से गुलदार को मारने की मांग की। विधायक ने डीएफओ से पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिए जाने को कहा।

डीएफओ ने बताया कि गांव में पिंजड़ा लगाया जा रहा है। गांव के आसपास कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि गुलदार की लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से घरों के आसपास झाडिय़ों को कटान करने, घर के बाहर के बल्ब जलाए रखने और दिन ढलने के बाद घरों से बाहर नही निकलने अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है। गांव में वन कर्मियों की टीम गश्त लगा रही है। गुलदार के लोकेशन का पता लगा रही है। सोमवार तक गांव में पिंजरा भी लग जाएगा।

संबंधित समाचार