हल्द्वानी: आफत की बारिश, लोगों के धरों व दफ्तरों में घुसा पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद बीते दिन से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके पानी से लबालब भर गए हैं। ऐसे में हल्द्वानी में पानी के तेज बहाव से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद बीते दिन से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके पानी से लबालब भर गए हैं। ऐसे में हल्द्वानी में पानी के तेज बहाव से रकसिया नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
दीवार ढहने से नाले का पानी आबादी वाले इलाके में पहुंच गया है। छड़ायल सुयाल में स्कालर्स स्कूल के पास नाले की करीब 30 मीटर दीवार ध्वस्त हो गई है। इसमें सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया है। इसकी वजह से सड़क यातायात के लिए जानलेवा हो गई है। रात के समय आवागमन या नहर के पानी भरे होने की स्थिति में एकाएक वाहनों के नहर में गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कुछ घरों में भी दरार आई है। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
बारिश का कहर से घर, सरकारी दफ्तरों में आफत बनी हुई है। कुमाऊं के सबसे बड़े बस स्टेशन की हालत खराब है। बरसात के दौरान टपकती छत्तों की वजह से काम करना मुश्किल हो गया है। दफ्तर से जुड़ा स्टाफ जरूरी दस्तावेज को भीगने से बचाने और कम्प्यूटर इधर से उधर करने में जुटा हुआ है। कई बार मुख्यालय को अवगत कराने के बाद भी बदहाली दूर नहीं की गई। जिस वजह से कर्मचारी संगठनों में भी खासा नाराजगी है।
