IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका, मोहम्मद शमी हुए बाहर, जानिए क्यों?

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसकी वजह से वह सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।इससे 32 साल के इस तेज गेंदबाज की वर्ल्ड कप टीम में आने की उम्मीदों को भी …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसकी वजह से वह सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।इससे 32 साल के इस तेज गेंदबाज की वर्ल्ड कप टीम में आने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। क्योंकि, इस सीरीज से उनसे बेहतर प्रदर्शन कर टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, उनके पास साउथ अफ्रीका सीरीज से वापसी का एक और मौका रहेगा। पिछले हफ्ते घोषित वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी को स्टैंड बाय पर रखा गया था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘मोहम्मद शमी ने कोविड​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि लक्षण हल्के हैं। उन्हें आइसोलेट रहना होगा और नकारात्मक परीक्षण करने के बाद टीम में फिर से शामिल हो सकेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे। उस सीरीज के शुरू होने में 10 दिन हैं।

उमेश यादव की टीम में हुई एंट्री
मोहम्मद शमी की जगह अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 34 साल के उमेश यादव जांघ की इंजरी के चलते एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे थे। लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं और खेलने के लिए फिट हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बन सकते हैं मोहम्मद शमी
आपको बता दें कि 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू हो रही है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी। ऐसे में इसमें तो वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अगर मोहम्मद शमी की रिकवरी वक्त पर होती है, तो वह 28 सितंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बन सकते हैं। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर, 2 और 4 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी है।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें : AIFF महासचिव नियुक्ति में बाईचुंग भूटिया ने लगाया ‘सौदेबाजी’ का आरोप, शाजी प्रभाकरन ने किया खारिज