बरेली: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कुर्सी छिनी, अखिलेश चौरसिया बने जनपद के नए कप्तान

बरेली,अमृत विचार । जिले में के एसएसपी पद तैनात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का बीते देर रात तबादला हो गया। इनके जगह आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया  को जनपद का कप्तान बनाया गया है। नवागत एसएसपी अखिलेश कमार इसके पहले 2013 में  बरेली जनपद में ही एसपी देहात पर तक्नात रह चुके हैं। भाजपा नेताओ के निशाने …

बरेली,अमृत विचार । जिले में के एसएसपी पद तैनात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का बीते देर रात तबादला हो गया। इनके जगह आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया  को जनपद का कप्तान बनाया गया है। नवागत एसएसपी अखिलेश कमार इसके पहले 2013 में  बरेली जनपद में ही एसपी देहात पर तक्नात रह चुके हैं।

भाजपा नेताओ के निशाने पर थे सत्यार्थ 

आईपीएस सत्यार्थ पंकज अनिरुद्ध बरेली जिले में 25 जून को एसएसपी पद का कार्यभार संभाला था। इस बीच जनपद में ऐसे कई घटना क्रम हुए जिसके बाद से एसएसपी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। सत्यार्थ ठीक से तीन महीने का कार्यकाल भी नहीं पूरा कर पाए उनसे  कप्तान पद से कुर्सी छीन ली गई। एसएसपी अचानक हुए तबादले से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। अचानक हुए तबादले की किसी को जानकारी नहीं थी। शासन से हुए तबादले के लिए माना जाता है भाजपा नेता उनके काम के शैली को पसंद नहीं आ रहा था।

2009 बैच के हैं जनपद के नए एसएसपी

आईपीएस सत्यार्थ पंकज अनिरुद्ध छिनने के बाद अखिलेश कुमार चौरसिया को  जनपद की कमान सौंपी गई है। जल्दी ही वह जनपद के नए एसएसपी के तौर पर पद भार ग्रहण करेंगे। नवागत एसएसपी 2009 बैच के हैं।

ये भी पढ़ें:- बरेली समेत मंडल में 174 अवैध ईंट भट्टे चिंहित, वैध कराने को 24 तक का मिला मौका

 

 

ताजा समाचार

वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट
बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न
कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप