मोदी के बर्थडे पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का हुआ आयोजन, रिजिजू ने किया उद्घाटन
उदयपुर। विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेपयु) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। उदयपुर में 1461 यूनिट रक्त यूनिट संग्रह हुआ हैं। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के उदयपुर में मुख्य सलाहकार तुषार मेहता ने बताया …
उदयपुर। विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेपयु) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। उदयपुर में 1461 यूनिट रक्त यूनिट संग्रह हुआ हैं।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के उदयपुर में मुख्य सलाहकार तुषार मेहता ने बताया कि शहर के महाप्रज्ञ विहार में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर उदघाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं और अभातेयुप के कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया और सभी से रक्तदान करने की अपील की।
As tribute to PM @narendramodi ji’s selfless service to the nation, Blood Donation Drive is happening across India.
I also donated in the Akhil Bharatiya Terapanth Yuvak Parishad organised MEGA BLOOD DONATION DRIVE in Udaipur.#SevaPakhwada ?#BloodDonation #HappyBdayModiji pic.twitter.com/rHCrMbtRN4
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 17, 2022
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सांसद अर्जुनलाल मीणा, प्रमोद सामर, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कच्छारा, अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा आंचलिक प्रभारी धीरेंद्र मेहता, महाप्रज्ञ विहार ब्लड डोनेशन कैंप पर्यवेक्षक राकेश नाहर एवं अरुण माण्डोत आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहा भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक्स’ विभाग: जयराम रमेश