खटीमा में 76 मिमी बरसात दर्ज, बाढ़ चौकियां अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खटीमा, अमृत विचार। प्रदेश में भारी बरसात के अलर्ट के बीच क्षेत्र में शनिवार सुबह तक 76 मिमी बरसात दर्ज हुई। इससे नदी-नाले का जल स्तर बढ़ा रहा। साथ ही निचले स्थानों में जल भराव हुआ। कंट्रोल रूम के अनुसार कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली। सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर रहीं। मेलाघाट रोड …

खटीमा, अमृत विचार। प्रदेश में भारी बरसात के अलर्ट के बीच क्षेत्र में शनिवार सुबह तक 76 मिमी बरसात दर्ज हुई। इससे नदी-नाले का जल स्तर बढ़ा रहा। साथ ही निचले स्थानों में जल भराव हुआ।

कंट्रोल रूम के अनुसार कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली। सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर रहीं। मेलाघाट रोड में जंगल के पास सड़क पर आम का विशाल पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। सूचना पर वन कर्मियों ने पेड़ हटाकर यातायात को सुचारु किया।

क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात से क्षेत्र में रुक- रुककर बारिश का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा। निचले स्थानों में सरकारी अस्पताल मार्ग, डिग्री कालेज रोड की अनेक गलियों समेत अनेक निचले स्थानों पर जल भराव हुआ।

खकरा व ऐंठा नाले का जल स्तर बढ़ा। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने टीम के साथ चकरपुर, मेलाघाट आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इधर, मेलाघाट रोड में वन शक्ति मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे विशाल आम का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे कुछ समय तक यातायात ठप रहा। बाद में सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने पेड़ हटाकर मार्ग को खोला। थारू राइंका के मौसम केंद्र के प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि सुबह आठ बजे तक 76 मिमी बरसात दर्ज हो चुकी थी। तापमान भी गिरकर अधिकतम 29.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।