मदरसों में गड़बड़ी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई :दानिश आजाद
लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह बात मदरसों के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर कही। उन्होंने आगे कहा कि, मदरसों ने …
लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह बात मदरसों के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर कही।
उन्होंने आगे कहा कि, मदरसों ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया है। मदरसे से अधिक से अधिक बच्चे पढ़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे है। वहीं अगर हमे प्रदेश में कहीं भी किसी गड़बड़ी की शिकायत आती तो गंभीरता से संज्ञान लेते हुए न्याय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हैं। ऐसे में अगर बाल संरक्षण आयोग ने अगर ऐसी कोई बात कही तो उसे संज्ञान में लेते हुए तो जो भी नियम के तहत होगा जांच करेंगे।
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। मदरसों को आधुनिक बनाने का काम हो, मुख्यधारा में लाने का काम हो या दीनी तालीम के साथ एनसीईआरटी कोर्स लागू करने का हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है। जहां से भी शिकायत आती है उस पर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें –राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के समर्थन में प्रस्ताव पारित
