सामंथा रुथ प्रभु इस एक्टर के साथ राजकुमारी बन बॉलीवुड में करेंगी धमाकेदार एंट्री!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। सामंथा रुथ प्रभु हिंदी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2 ’के जरिए डेब्यू कर चुकी हैं। इस सीरीज में सामंथा ने नेगेटिव किरदार निभाया था लेकिन दर्शकों को सामंथा की एक्टिंग …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। सामंथा रुथ प्रभु हिंदी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2 ’के जरिए डेब्यू कर चुकी हैं। इस सीरीज में सामंथा ने नेगेटिव किरदार निभाया था लेकिन दर्शकों को सामंथा की एक्टिंग खूब पसंद आई थी। सामंथा अब बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है।

चर्चा है कि सामंथा,आयुष्मान खुराना के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं। सामंथा ने आयुष्मा खुराना के साथ दिनेश विजान के इस प्रोजेक्ट को साइन किया है।

सामंथा रुथ प्रभु इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक राजकुमारी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। वहीं इस फिल्म में आयुष्मान खुराना वैम्पायर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी नीरेन भट्ट ने लिखी है। वहीं फिल्म को अमर कौशिक द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Dream Girl 2 : ईद 2023 पर रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’, प्रोमो देख आ जाएगा मजा!

 

संबंधित समाचार