T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं मोहम्मद शमी, बीसीसीआई ने रखा खुला ऑप्शन
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान तो गया, लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि एशिया कप में भारतीय बॉलिंग का जिस तरह का हाल …
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान तो गया, लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि एशिया कप में भारतीय बॉलिंग का जिस तरह का हाल हुआ, उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप टीम को लेकर निशाना साधा गया। मोहम्मद शमी को टीम में शामिल ना होने पर कई एक्सपर्ट्स ने आपत्ति जताई। अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शमी को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाने का प्लान बताया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। अगर दोनों सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उन्हें आप वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते देख सकते हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप शुरू होने से एक हफ्ते पहले यानी 10 अक्टूबर तक सभी टीमों को आखिर बार अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट भेजनी है। टीमों के पास अपनी चुनी हुई टीम में बदलाव करने का अधिकार है। ऐसे में शमी अगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम में लिया जाना तय है। हालांकि, बदलाव से पहले बीसीसीआई को टूर्नामेंट डायरेक्टर से परमिशन लेनी होगी।
आईपीएल 2022 में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था
इस आईपीएल सीजन में मोहम्मद शमी गुजरात की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को चैंपियन भी बनाया था। उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका औसत 24.40 का था।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें : Davis Cup : डेविस कप में फेलिक्स ऑगर अलियासिम से हारे कार्लोस अल्काराज
