मुरादाबाद : एडीएम वित्त एवं राजस्व ने परखी 98 गांवों में कम बारिश से फसलों के नुकसान की स्थिति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। इस मानसून सत्र में कम बारिश ने फसलों के पैदावार का गणित बिगाड़ दिया है। इसको देखते हुए शासन ने सूखे की स्थिति का आंकलन करने के लिए हर जिले में सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी है। जिसके क्रम में जिले में भी एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी चारों तहसील के 98 गांवों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। इस मानसून सत्र में कम बारिश ने फसलों के पैदावार का गणित बिगाड़ दिया है। इसको देखते हुए शासन ने सूखे की स्थिति का आंकलन करने के लिए हर जिले में सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी है। जिसके क्रम में जिले में भी एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी चारों तहसील के 98 गांवों का सर्वे कर सूखे की संभावित स्थिति का आंकलन किया है।

इस बार सबसे कम बारिश ने फसलों के पैदावार को प्रभावित किया है। धान की पैदावार सामान्य उत्पादन औसत प्रति हेक्टेयर 3.2 41टन से घटकर 3.073 टन होने की संभावना जताई गई है। क्योंकि जून में केवल 41.45 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। कम बारिश होने से फसलों की उत्पादकता पर भी असर पड़ने की संभावना बन गई है। इसको देखते हुए शासन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह ने चारों तहसीलों में 98 गांवों में सर्वे कर संभावित सूखे की स्थिति को परखा है। माना जा रहा है कि जिले में धान की खेती का पूरा रकबा 92752 हेक्टेयर है। जो शत-प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है। हालांकि, इसके बाद भी फसलों की उत्पादकता प्रभावित होना तय है। सिंचाई पर अधिक रुपये खर्च होने से फसल की लागत भी बढ़ेगी।

इन गांवों का एडीएम ने चार दिन में किया सर्वे

बिलारी तहसील : इब्राहिमपुर, थावला, सहसपुर, फत्तेहपुर नत्था, अरिखेड़ा, सफीलपुर, विजयपुर, बहादुरपुर, बरौली रुस्तमपुर, अर्जुनपुर, मो. मनसुख, जरगांव, जमालपुर, जटपुरा झाड़ू, सुजानपुर, नमैनी गद्दी, मो. हयातपुर, बहोरनपुर नरौली, सतारन, देवरी, तेवर खास, हाथीपुर बहाउद्दीन, इशापुर, मुडिया भीकम, चौधरी पट्टी, भावली पट्टी, जलालपुर पट्टी, भटपुरा कुंदरकी, जैतपुर पट्टी, रूस्तमपुर फाजिल, भीकनपुर, कुलबाड़ा।

मुरादाबाद तहसील : शाहपुर मुस्तहकम, अक्का भीकनपुर अहतमाली, बहोरनपुर कलां, बेलवाड़ा, बेरखेड़ा चक, भीमाठेर, बीरपुर थान, चौधरपुर, डूंगरपुर, फजलपुर, गिंदौरा, गोहरपुर सुल्तानपुर, ज्ञानपुर, इस्लाम नगर रामपुरा, काफियाबाद, करनपुर, खदाना, खैया खादर, लोधीपुर जवाहर नगर, महेशपुर भील, महेशपुर खेम, महलकपुर निजामपुर, मोहम्मद कुलीपुर उर्फ नगला, मुगलपुर उर्फ अगवानपुर मुस्तकम, परबतपुर दम्मू, पसियापुर, रामनगर मजरा अहतमाली, रामनगर मजरा मुस्तहकम, सलेमपुर बंगर, समाथल, सेला थन, सेरुआ धरमपुर, शाहलमपुर, उदावाला, अगवानपुर।

कांठ तहसील : उचौलिया, शुक्ला, कूड़ा मीरपुर, अन्यारी उर्फ अलीनगर, चंगेरी, नेमीतुल्ला नगर उर्फ मिठनपुर, फत्तेपुर विश्नोई, गोविंदपुर ज्ञानपुर, सलावा, सराय खजूर, मानपुर मुजफ्फरपुर, रसूलपुर चौरहा, मूढा हजारतपुर, मिश्रीपुर, बेगमपुर, कमलपुर माफी, मोडा पट्टी।

ठाकुरद्वारा तहसील: रामनगर खगूवाला, पृथ्वीपुर गावरी, कुंवाखेड़ा, शरीफनगर, लालापुर पीपलसाना, मधुपुरी, मलकपुर सेमली मुस्तकम, पंयदापुर, करनपुर, डिलारी चंगेरी, तगाला, जमशेदपुर

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: ‘बिजली के पुराने तारों को जल्द बदलवाएं अधिकारी’

 

संबंधित समाचार