लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में भरा पानी, गाड़ी में जूते, कपड़े रखकर निकले यात्री, आधा दर्जन से अधिक उड़ानें रहीं प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गुरुवार रात हुई तेज बारिश से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। वीआईपी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव हो जाने के कारण हवाई यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट बिल्डिंग के सामने सड़क पर जलभराव के चलते आवागमन कर रहे वाहन खराब होकर बीच रास्ते पानी …

लखनऊ। गुरुवार रात हुई तेज बारिश से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। वीआईपी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव हो जाने के कारण हवाई यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट बिल्डिंग के सामने सड़क पर जलभराव के चलते आवागमन कर रहे वाहन खराब होकर बीच रास्ते पानी में खड़े हो गये। वहीं बारिश के चलते आधा दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। दिल्ली, मुम्बई, खाड़ी देशों को जाने वाले आधा दर्जन यात्रियों की उड़ानें भी छूट गयीं।

एयरपोर्ट परिसर के अंदर जलभराव भी शुक्रवार शाम तक बरकरार रहा। पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालने की व्यवस्था की गई। कई पंपिंग सेट लगाने के बाद पानी कम हुआ। हाल यह था कि एयरपोर्ट स्थित वीआईपी रोड पर मौजूद पार्किंग बैरियर के आगे भीषण जलभराव हो गया। इससे एयरपोर्ट परिसर में मौजूद सड़कें जलमग्न हो गईं। पानी निकासी का एयरपोर्ट प्रशासन कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रहा है। यही हाल पार्किंग बैरियर से एयरपोर्ट के अंदर अति विशिष्ट लोगों के आने-जाने वाली रोड का भी रहा।

जबकि एयरपोर्ट की कामर्शियल सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई। जलभराव के चलते रास्ते को पार कराने के लिए यहां टैक्सी चालकों ने 100 से लेकर 200 रुपये तक यात्रियों से वसूले। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि हवाई यात्री पानी से बचने के लिए गाड़ियों में जूते व कपड़े रखकर ला रहे थे।

दरअसल, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का कद भले ही बढ़ गया हो लेकिन एयरपोर्ट बिल्डिंग के सरकुलेटिंग एरिया में जलभराव की बड़ी समस्या है। एयरपोर्ट पर सुबह उड़ानें अधिक होती हैं। टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्चर हॉल के सामने पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट पर अगर यात्री पहुंचे तो सरकुलेटिंग एरिया में जलभराव से बच नहीं सकते।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया एयरगन, ट्रॉली बैग में भर कर लाया गया था पार्ट्स, जांच जारी

संबंधित समाचार