अयोध्या: फाइलेरिया व मलेरिया की दस्तक, डेंगू भी कतार में …बारिश से मच्छर जनित रोगों का बढ़ा खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जनपद में मच्छर जनित रोग फाइलेरिया और मलेरिया जैसी बीमारियों ने दस्तक दे दी है। सितंबर महीना आधा बीत चुका है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में डेंगू भी अब अपने पांव पसार सकता है। डेंगू का पीक सीजन अक्टूबर व नवंबर को माना है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी …

अयोध्या। जनपद में मच्छर जनित रोग फाइलेरिया और मलेरिया जैसी बीमारियों ने दस्तक दे दी है। सितंबर महीना आधा बीत चुका है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में डेंगू भी अब अपने पांव पसार सकता है। डेंगू का पीक सीजन अक्टूबर व नवंबर को माना है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को बारिश का पानी जमा न करने की नसीहतें दे रहा है।

जिले में स्वास्थ्य विभाग, निकायों समेत 31 विभागों के संयुक्त रूप से संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान के बीच डेंगू, मलेरिया और फाइलेरिया ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से अब तक डेंगू के 19 मरीज, मलेरिया के 5 व फाइलेरिया के 144 मरीज सामने आए हैं। डेंगू का एक मरीज तो मंगलवार को ही जिला अस्पताल में आया। जिला फाइलेरिया अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया की रोकथाम के लिए लागातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही ब्लड स्लाइड लिया जाता है और उसकी जांच की जाती है।

यदि माइक्रो फाइलेरिया पॉजिटिव आता है तो उसका उपचार किया जाता है। जनवरी से अब तक 144 फाइलेरिया के मरीज सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मंजुला आनंद ने बताया कि जनपद में जनवरी से लेकर अब तक 46663 स्लाइड बनी है, जिसमें कुल 5 पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि यह सभी बीमारियां अलग-अलग प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से फैलती है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए लोगों को आम तौर पर कहीं भी पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए।

प्रतिदिन बुखार के आ रहे 400 मरीज
बारिश के दिनों में आने वाला बुखार आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। इसलिए इसे हल्के में न लें। डॉक्टर्स की सलाह लें और जांच कराएं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 300-400 मरीज केवल बुखार के आ रहे हैं। जिला अस्पताल में इन बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हैं। डेंगू के लिए अलग वार्ड बनाया है।

अस्पतालों को व्यवस्थित रहने के दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 19 डेंगू के पॉजिटिव आए हैं। बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोग होने की संभवना प्रबल हो जाती है। बचाव के लिए समय-समय संचारी अभियान चलाया जाता है। डेंगू, मलेरिया की संभावना को देखते हुए अस्पतालों को व्यवस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-राजधानी में कोरोना की रफ़्तार से बढ़ा ख़तरा, इस इलाके में निकले सबसे ज़्यादा पॉजिटिव केस

संबंधित समाचार