रिटायर्ड IAS अफसर अवनीशअवस्थी को नियुक्त किया गया मुख्यमंत्री का सलाहकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के समय वह अपर मुख्य सचिव (गृह) के पद पर तैनात थे। राज्य सरकार के नियुक्ति अनुभाग द्वारा शुक्रवार को …

लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के समय वह अपर मुख्य सचिव (गृह) के पद पर तैनात थे। राज्य सरकार के नियुक्ति अनुभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया। नियुक्ति आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने हेतु ‘सलाहकार, मुख्यमंत्री’ के रूप में अस्थायी पद सृजित करने की राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इस पद पर अवस्थी को नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति अनुभाग में अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश में इस पद पर अवस्थी की नियुक्ति 28 फरवरी 2023 तक के लिये की गयी है। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त होने तक अवस्थी के पास गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त अन्य विभागों के प्रमुख दायित्व भी थे। इनमें उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के प्रमुख का दायित्च शामिल है।

सीएम योगी के करीबी अफसरों में होती थी गिनती
1987 बैच के आईएएस अफसर अ‌वनीश कुमार अवस्थी की गिनती सीएम योगी के करीबी अफसरों में होती है। अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। रिटायरमेंट से पहले उनके सेवा विस्तार की भी चर्चाएं थीं। लेकिन उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिल सका था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, संजय प्रसाद को मिला प्रमुख सचिव गृह का चार्ज

संबंधित समाचार