बहराइच पुलिस का खुलासा, 70 हजार की बकाया राशि मांगने पर हुई थी पुजारी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। सेमरहना गांव में बीते शनिवार को एक मंदिर के पुजारी ने झाड़ फूंक के लिए दिए गए 40 हजार रुपए की मांग की थी। तभी विवाद के दौरान मंदिर के संचालक ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए …

बहराइच। सेमरहना गांव में बीते शनिवार को एक मंदिर के पुजारी ने झाड़ फूंक के लिए दिए गए 40 हजार रुपए की मांग की थी। तभी विवाद के दौरान मंदिर के संचालक ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सेमरहना में स्थित श्री बालाजी शनि देव मंदिर के बाहर हाईवे के किनारे कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम मझरा के मजरा कस्बातीपुरवा निवासी चुन्नू लाल यादव (40) पुत्र राम मनोहर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी।

मृतक चुन्नू लाल श्री बालाजी शनिदेव मंदिर में पूजा पाठ व साफ-सफाई का काम करता था। पूजापाठ के साथ वह अपने घर भी आता जाता था। घटना के चार दिन पूर्व ही वह पुनः मंदिर गया था। बीते शनिवार सुबह उसका का शव सड़क के उस पार पड़ा मिला था। मृतक के भाई सूरज कुमार ने मंदिर के व्यवस्थापक इंद्रपाल सिंह उर्फ बाबू को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। मौत को संदिग्ध मान मोतीपुर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में कान के ऊपर फैक्चर निकलने पर मोतीपुर हत्या के एंगल से जांच कर रही थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन में बृहस्पतिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम में श्री बालाजी शनिदेव मंदिर से अभियुक्त इंद्रपाल सिंह उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को मोतीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तारी के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रदीप यादव, रेहान तथा राजकुमार यादव सहित मोतीपुर पुलिस टीम शामिल रही।

इसलिए कर दी हत्या
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक चुन्नू लाल अपने पिता के झाड़ फूंक के लिए 70 हजार रुपए वर्ष भर पूर्व दिया था। लेकिन बीच में मृतक के पिता की मौत हो गई थी। जिस पर मृतक बकाया 40 हजार वापस मांग रहा था। शुक्रवार रात को इसी मामले को लेकर विवाद हुआ। इंद्रपाल ने चुन्नुलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। मौके पर ही पुजारी/सेवादार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राजस्थान के पुजारी हत्याकांड को लेकर साधु ने शुरू किया आमरण अनशन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल