काशीपुर: जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ने बीईओ को भेजा स्पष्टीकरण, बोलीं- ई रिक्शा खराब होने से बच्चों को हुई देरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने के मामले में जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज की प्रधानाचार्य ने स्पष्टीकरण भेज दिया है। गुरुवार को बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज और राउमावि बरखेड़ा पांडेय की टीम ने प्रतिभाग नहीं किया गया था। इसमें …

काशीपुर, अमृत विचार। ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने के मामले में जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज की प्रधानाचार्य ने स्पष्टीकरण भेज दिया है।

गुरुवार को बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज और राउमावि बरखेड़ा पांडेय की टीम ने प्रतिभाग नहीं किया गया था। इसमें बीईओ आरएस नेगी ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने पर सितंबर माह का वेतन रोकने की संस्तुति कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज की प्रधानाचार्य बबली यादव ने बताया कि शिक्षिका से स्पष्टीकरण लेकर बीईओ कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण भेज दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यालय से चयनित छात्राएं शिवानी, श्वेता, मनीषा को प्रतिभाग कराने के लिए शिक्षिका यासमीन को भेजा गया था। रास्ते में ई-रिक्शा खराब होने और रेलवे फाटक बंद होने के कारण शिक्षिका बीआरसी में कुछ विलंब से पहुंची। जिसके चलते छात्राओं को प्रतिभाग नहीं कराया गया।