हल्द्वानी: माल वाहनों में भी अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश शासन ने माल वाहनों में भी अनिवार्य रूप से जीपीएस प्रणाली लगाने निर्देश दिए हैं। सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने सभी डीएम, आरटीओ सहित वन निगम के अधिकारियों को भी इस नियम को सख्ती से लागू करने को कहा है। माल वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश पूर्व में भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश शासन ने माल वाहनों में भी अनिवार्य रूप से जीपीएस प्रणाली लगाने निर्देश दिए हैं। सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने सभी डीएम, आरटीओ सहित वन निगम के अधिकारियों को भी इस नियम को सख्ती से लागू करने को कहा है।
माल वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश पूर्व में भी कई बार जारी किए जा चुके हैं।
उसके बाद भी माल वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को उत्तराखंड शासन के सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने फिर से आदेश जारी करते हुए माल वाहनों को अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाने को कहा है। खासकर ऐसे माल वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का सख्त आदेश है जो कि खनन कार्य में लगे रहते हैं। ऐसा करने से विधिक बाध्यता की पूर्ति होगी साथ ही वाहनों के पर्यवेक्षण में भी वन निगम को लाभ होगा। अब देखना होगा कि शासन के इस आदेश को प्रशासन कितनी गंभीरता से लेता है।
