बहराइच: मुख्यमंत्री योगी ने किया 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले में निर्मित 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और 12 केंद्रों का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सहयोग और बाल पिटारा मोबाइल एप को लांच किया। साथ ही इसके फायदे भी बताए। पोषण माह के तहत लोकभवन आडिटोरियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री …
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले में निर्मित 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और 12 केंद्रों का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सहयोग और बाल पिटारा मोबाइल एप को लांच किया। साथ ही इसके फायदे भी बताए। पोषण माह के तहत लोकभवन आडिटोरियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश के 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया।
जिसमें जनपद के 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दो पुस्तक यथा-प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु सक्षम (पोषण मैनुअल) तथा विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका सशक्त आंगनबाड़ी का विमोचन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिये ‘सहयोग’ मोबाइल ऐप तथा 03-06 वर्ष के बच्चों हेतु ईसीसीई आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल ऐप लांच किया गया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, अनुज कुमार, शिवशरण सैनी, विमल कुमार सिंह, दीपा गुप्ता व सीमा इजराइल तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
