अल्मोड़ा: हथकड़ी संग फरार हुआ आरोपी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा पुलिस की कैद से फरार अपराधी कमल सिंह का 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। कमल सिंह पर जिले के दन्यां क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने, बाइक चोरी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। गुरुवार को पेशी के लिए फिर से कोर्ट …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा पुलिस की कैद से फरार अपराधी कमल सिंह का 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। कमल सिंह पर जिले के दन्यां क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने, बाइक चोरी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। गुरुवार को पेशी के लिए फिर से कोर्ट लाने पर वह पुलिसकर्मिकों को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया था। पूरी रात बीतने के साथ 20 घंटे बाद अब तक भी बंदी का कहीं सुराग नहीं लग सका है। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जगह-जगह संभावित इलाकों में दबिश दी जा रही है। फिलहाल बंदी का सुराग नहीं लगा है।

बताते चलें कि बीते चार सितंबर को दन्यां क्षेत्र में एक दुकान में अज्ञात ने आग लगा दी गई थी। वहीं क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी कमल सिंह निवासी गांव पोखरी दन्यां को गिरफ्तार किया था। आरोपी कमल सिंह ने रंजिश में दुकान में आग लगाई थी, वहीं अपने दूसरे साथी के साथ बाइक चोरी की थी। बीते मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था।

पुलिस के मुताबिक, कमल की शादीशुदा बहन क्षेत्र निवासी खट्टा नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी। जिसके चलते कमल पर खून सवार था। बहन के प्रेमी को जान से मारने की फिराक में था। लेकिन बहन के प्रेमी को मारने के लिए वह वापस यहां पुलिस ने बड़ी घटना के अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी वह मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है।

संबंधित समाचार