नंबर सेव किए बिना WhatsApp पर किसी को भी भेजें मैसेज, देखिए ये ट्रिक्स
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर नंबर सेव किए बिना मैसेज भेजने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है। लेकिन कभी-कभी ऐसे स्थिति सामने आ जाती है जब हमें किसी को अर्जेंट वॉट्सऐप पर कोई मैसेज या डॉक्यूमेंट शेयर करना होता है, लेकिन हम उसका नंबर फोन में सेव नहीं करना चाहते। अगर आप किसी को वॉट्सऐप …
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर नंबर सेव किए बिना मैसेज भेजने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है। लेकिन कभी-कभी ऐसे स्थिति सामने आ जाती है जब हमें किसी को अर्जेंट वॉट्सऐप पर कोई मैसेज या डॉक्यूमेंट शेयर करना होता है, लेकिन हम उसका नंबर फोन में सेव नहीं करना चाहते।
अगर आप किसी को वॉट्सऐप मैसेज भेजना चाहते हैं या कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते हैं, तो आपको पहले उसका नंबर अपने फोन में सेव करना होगा और फिर मैसेज या फाइल शेयर करने के लिए ऐप खोलना होगा। लेकिन, अगर आप किसी अनजान व्यक्ति या किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं जो आपके फ्रेंड सर्कल में नहीं है, तो नीचे दी गईं ट्रिक्स आजमाएं।
Web Browser के माध्यम से
-अपने फोन में कोई भी वेब ब्राउजर खोलें।
-इसके बाद, लिंक http://wa.me/91xxxxxxxxxx टाइप करें और एंटर दबाएं। (शुरुआत में देश कोड के साथ XXXXX में फोन नंबर टाइप करें, उदाहरण के लिए https://wa.me/9876543210।
-नंबर टाइप करने के बाद लिंक ओपन करने के लिए एंटर दबाएं।
-आपको वॉट्सऐप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। हरे बटन पर क्लिक करें जो कहता है Continue to Chat।
-दर्ज किए गए मोबाइल नंबर की वॉट्सऐप चैट विंडो खुल जाएगी। अब आप उन्हें मैसेज भेज सकते हैं।
Truecaller के माध्यम से
-Truecaller ऐप को ओपन करें।
-सर्च बार में उस व्यक्ति का फोन नंबर टाइप करें जिससे आप चैट करना चाहते हैं।
-व्यक्ति का ट्रूकॉलर प्रोफाइल खुल जाएगा।
-अब नीचे स्क्रॉल करें और प्रोफाइल में उपलब्ध वॉट्सऐप बटन पर टैप करें।
-वॉट्सऐप चैट विंडो खुल जाएगी।
-अब आप कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किए बिना मैसेज भेज सकते हैं।
Siri Shortcut (केवल आईफोन के लिए) के माध्यम से
-अपने आईफोन में ऐप्पल शॉर्टकट ऐप खोलें।
-Add shortcut बटन पर टैप करें।
-अब वॉट्सऐप टू नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट इंस्टॉल करें।
-शॉर्टकट इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे चलाने के लिए उस पर टैप करें।
-Choose recipient कहने वाला एक पॉप अप दिखाई देगा।
-अब Choose recipient में देश कोड के साथ नंबर टाइप करें (+91- भारतीय नंबर के लिए)।
-खास नंबर का वॉट्सऐप चैट थ्रेड खुल जाएगा और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : बिना Online दिखे लें चैटिंग का मजा, WhatsApp में आया सबसे बेहतरीन फीचर