लखनऊ : लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, पुलिस ने घेराबंदी कर रोका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की हत्या की दर्दनाक घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस के कार्यकर्ता राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय से लेकर हजरतगंज स्थित जीपीओ तक कैंडल मार्च निकालना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस के …

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की हत्या की दर्दनाक घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस के कार्यकर्ता राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय से लेकर हजरतगंज स्थित जीपीओ तक कैंडल मार्च निकालना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालते उससे पहले इस बात की जानकारी प्रशासन को हो गयी थी,जिसके चलते कांग्रेस मुख्यालय पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हाथों में कैंडल व लखीमपुर की बेटियों को न्याय दो लिखी हुई तख्तियां लेकर कांग्रेस मुख्यालय से बाहर निकलते हैं,तभी पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोक देती है।

इस दौरान कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हैं। कांग्रेस नेता पुलिस से लगातार कहते रहे कि वह शांतिपूर्वक जीपीओ तक कैंडल मार्च निकालेंगे,लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी,आगे बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चौराहे पर ही रोक दिया।

इसके अलावा कैंडल मार्च से पहले पुलिस की तैनाती को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ से अभी कैंडल मार्च निकलना है। लेकिन, इस महिला विरोधी सरकार ने अपनी फौज भेजकर कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी है।
MYogiAdityanath जी! सनद रहे…आपकी ये वर्दी और लाठी कांग्रेस को इन बेटियों की लड़ाई लड़ने से नहीं रोक सकती।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा है कि लखीमपुर की घटना यह दर्शाती है कि बीजेपी दलितों के प्रति नफरती सोंच रखती है। जब से भाजपा सरकार आई है तब से दलितों के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना की जितनी निंदा की जाये कम है।

यह भी पढ़ें –बिजनौर: लूट के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो बाइकें समेत अन्य सामान बरामद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर