ओडिशा CM ने कारोबारियों को निवेश के लिये किया आमंत्रित, तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे मुबंई
भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुबंई की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में कारोबार शुरू होने की घंटी बजाई। उन्होंने इस दौरान निवेशकों से राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल का लाभ उठाने का आग्रह भी किया। निवेशक बैठक में भाग लेने के लिए देश …
भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुबंई की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में कारोबार शुरू होने की घंटी बजाई। उन्होंने इस दौरान निवेशकों से राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।
निवेशक बैठक में भाग लेने के लिए देश की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे पटनायक ने ट्वीट किया कि मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कारोबार शुरू होने की घंटी बजाकर सम्मानित महसूस किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए ओडिशा वास्तव में एक सही जगह है। निवेशकों से अनुकूल व्यापार परिवेश, अनुकूल सुविधा सेवा और नीतियों का लाभ उठाने की अपील करता हूं।
Honoured to ring the opening bell at Bombay Stock Exchange (@BSEIndia), #Mumbai. For investors looking forward to invest, #Odisha is indeed a place to be. Appeal investors to take advantage of conducive business ecosystem, friendly facilitation service & policies. #InvestInOdisha pic.twitter.com/81pp5KspRR
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 15, 2022
पटनायक सुबह 11 बजे शेयर बाजार की औपचारिक घंटी बजाते हुए ट्विटर पर चार तस्वीरें भी साझा कीं। समारोह में बीएसई के अध्यक्ष एसएस मुंद्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अपने तीन दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा समेत शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें:-सभी को हक-अधिकार और सम्मान दे रही राज्य सरकार- हेमंत सोरेन
