देहरादून: सोशल मीडिया में छाए प्रदेश के डांसर होमगार्ड जवान जोगेंद्र कुमार
देहरादून, अमृत विचार। पुलिस की खामियों के बारे में तो हम कई बार बात करते हैं लेकिन इस बार एक होमगार्ड अपने अलग अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर चर्चा में आ गया है। उत्तराखंड होमगार्ड के इस ट्रैफिक जवान का नाम जोगेंद्र कुमार है। वह वीडियो में अपने अनोखे अंदाज से वह ट्रैफिक …
देहरादून, अमृत विचार। पुलिस की खामियों के बारे में तो हम कई बार बात करते हैं लेकिन इस बार एक होमगार्ड अपने अलग अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर चर्चा में आ गया है। उत्तराखंड होमगार्ड के इस ट्रैफिक जवान का नाम जोगेंद्र कुमार है। वह वीडियो में अपने अनोखे अंदाज से वह ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिख रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वह देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात हैं और डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी सराहना की है।
होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का कहना है कि मैं एक अनोखा अंदाज लेकर आया हूं, यह लोगों को खुश करता है। वे इसका आनंद लेते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। मैंने यह इस लिए करता हूं कि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर ऊब न जाएं। मैं अपने काम का आनंद लेता हूं।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी जोगेंद्र कुमार की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अरस्तू ने कहा था कि ‘जाब में खुश रहने से ही आपके काम में पूर्णता आती है। उत्तराखंड के होमगार्ड जवान जोगेंद्र ने देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए इसका बखूबी प्रदर्शन किया। उनके जोश से भरे जज्बे को सलाम।
दून की सड़कों पर लोग जाम से परेशान रहते हैं। स्थिति यह रहती है कि यात्रा सीजन और वीकेंड में पर्यटकों के आने से शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, राजपुर रोड आदि जगहों पर जाम की स्थिति से लोग जूझते दिखाई देते हैं।
