प्रदेश का किसान कांग्रेस को चोट करेगा- सतीश पूनिया
अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने कहा है कि गत विधानसभा चुनाव में राज्य के किसानों ने भले ही कांग्रेस को वोट दे दिया हो लेकिन इस बार 2023 के चुनाव में प्रदेश का किसान कांग्रेस को चोट करेगा। डा. पूनिया आज अजमेर-किशनगढ मार्ग के होटल रमाडा …
अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने कहा है कि गत विधानसभा चुनाव में राज्य के किसानों ने भले ही कांग्रेस को वोट दे दिया हो लेकिन इस बार 2023 के चुनाव में प्रदेश का किसान कांग्रेस को चोट करेगा। डा. पूनिया आज अजमेर-किशनगढ मार्ग के होटल रमाडा में भाजपा किसान मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले किसानों का कर्जा माफी का वादा ढकोसला साबित हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी को भी लपेटते हुए कहा कि- जिस तरह माधुरी दीक्षित ने एक..दो..तीन..चार..पांच..छ..सात..वाला गाना गाया। राहुल गांधी-अशोक गहलोत ने भी दस दिनों में कर्ज माफी का वादा किया लेकिन 1500 से भी ज्यादा दिन बीत गये सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। ये झूठ की सरकार फिर से सत्ता में नहीं आयेगी।
उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की इस बात के लिये तारीफ की कि किसानों के बारे में सबसे ज्यादा सोचा और उनके कल्याण की अनेक योजनाएं भविष्य के गर्भ में है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू की गयी जिसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने आगे बढाने का काम कर किसानों के सपनों का साकार करने का बडा काम किया है।
डॉ. पूनिया ने उम्मीद जताई कि किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर से अपने अपने प्रदेश लौटने वाले प्रतिभागी नई ऊर्जा के साथ किसान हित व कल्याण के काम में लग जायेंगे। उल्लेखनीय है कि डा. पूनिया का प्रदेश अध्यक्ष का कल कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज का बडा संगठनात्मक कार्यक्रम रहा। पार्टी ने नये अध्यक्ष का अभी ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- पांच करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए 1.70 लाख रुपये
