अयोध्या: मार्च निकालकर जनौस ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निराकरण की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व महिला सुरक्षा की मांग के अलावा स्थानीय मुद्दों को लेकर जनवादी नौजवान सभा ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को गुलाब बाड़ी मैदान से युवा मार्च निकाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय मुद्दों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को 19 सूत्रीय ज्ञापन भेजा …

अयोध्या। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व महिला सुरक्षा की मांग के अलावा स्थानीय मुद्दों को लेकर जनवादी नौजवान सभा ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को गुलाब बाड़ी मैदान से युवा मार्च निकाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय मुद्दों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को 19 सूत्रीय ज्ञापन भेजा है वहीं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया है।

मार्च का नेतृत्व कर रहे सत्यभान सिंह जनवादी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार में तमाम पद खाली पड़े हैं फिर भी बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि देश में रोजगार ही नहीं बल्कि शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। सरकार इन सभी मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

उन्होंने कहा कि आए दिन महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं, मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म घटनाएं आम बात हो गई हैं, जो कानून व्यवस्था की कलई खोलने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि मांग की है जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाए ताकि लोगों अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दशहरा रामलीला धार्मिक सेवा समिति को मेला ग्राउंड की जरूरत, मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार