लखीमपुर खीरी मामले ने खोली उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल: मायावती

लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की हत्या के मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि इस घटना से राज्य में कानून व्यवस्था की हकीकत सामने आ गयी है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का …
लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की हत्या के मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि इस घटना से राज्य में कानून व्यवस्था की हकीकत सामने आ गयी है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत।”
2. यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2022
उन्होंने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के सरकार के दावों को खोखला बताते हुए कहा, “यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।” गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खेत में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले थे। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों का गिरफ्ततार किया है।
यह भी पढ़ें:-गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण बंद न करे सरकार: मायावती