बरेली: फरमान मियां की मदद से स्टूडेंट्स को नीट के इम्तेहान में मिली कामयाबी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आला हजरत हुजूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी ने 40 स्टूडेंट्स को जनकपुरी स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में नीट की मुफ्त कोचिंग कराई। जिसमें कुल तीन स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की। ये संगठन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा खान (असजद मियां) की अगुवाई में मजहबी कार्यों के साथ-साथ …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आला हजरत हुजूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी ने 40 स्टूडेंट्स को जनकपुरी स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में नीट की मुफ्त कोचिंग कराई। जिसमें कुल तीन स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की। ये संगठन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा खान (असजद मियां) की अगुवाई में मजहबी कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।

सोसायटी के संस्थापक व जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) का मिशन है कि उनकी सोसायटी बिना किसी मजहबी बंदिशों के समाज के हर तबके की मदद की जाए। सोसायटी पिछले कई सालों से नीट की मुफ्त कोचिंग करा जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद करती चली आ रही है। जिसमें कई स्टूडेंट्स कामयाबी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन भी समय-समय पर बिना किसी जाति व धर्म के लोगों के कराए जा रहे हैं।

फरमान मियां ने बताया कि समाज का ऐसा गरीब तबका जो पढ़ने में मेधावी है लेकिन मां बाप की आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे हैं। उनको सोसायटी द्वारा मुफ्त कोचिंग कराई जा रही है। इसी कड़ी में इस साल जनकपुरी की डेल्टा कोचिंग की मदद से लगभग 40 बच्चों को मुफ्त कोचिंग कराई गई। जिसमें तीन स्टूडेंट्स अच्छे-अच्छे नंबर से सफल हुए।

फरमान मियां ने कोचिंग के डायरेक्टर सय्यद जसीम, डॉ तनवीर के अलावा फैकल्टी टीम के डॉक्टर कफील, आसिफ और मोहम्मद मोईद को 60% रिजल्ट पर मुबारकबाद दी। नीट में कामयाब होने वाले सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें संजय गंगवार ने 615, उजमा अंसारी ने 629 और मोहम्मद रिजवान ने 666 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। कामयाबी हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को संगठन के लोगों ने मुबारकबाद देकर उनकी हौसला अफजाई भी की।

ये भी पढ़ें- बरेली: साबरी झंडे का जोरदार तरीके से किया गया स्वागत, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम रही मौजूद

 

 

 

संबंधित समाचार