बेगूसराय सीरियल फायरिंग: नीतीश पर गरजे मोदी के मंत्री गिरिराज, कहा- CM ने करवाई है गोलीबारी

पटना। बिहार के बेगूसराय में सिलसिलेवार हुई अंधाधुंध फायरिंग को लेकर सियासत चरम पर है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार ने ही गोलीबारी करवाई है। बता दें कि बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज …

पटना। बिहार के बेगूसराय में सिलसिलेवार हुई अंधाधुंध फायरिंग को लेकर सियासत चरम पर है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार ने ही गोलीबारी करवाई है।

बता दें कि बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है।

गौरतलब है कि बेगूसराय में मंगलवार की शाम सिलसिलेवार गोलीबारी में 10 लोग घायल हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि बेगूसराय में किसी ने जान बूझकर यह किया है। लगता है कोई साजिश हुई है। अति पिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया है। हमने अधिकारियों से एक एक चीज देखने को कहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गोलीबारी में मारे गए पीपरा देवस निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य और वर्तमान में एक निजी कंपनी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंदन कुमार के स्वजन से मिले थे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

क्या है मामला ?
बिहार के बेगूसराय शहर में मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे सनसनी फैला दी। NH-28 पर दिखे इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कुल 11 लोगों को इन बदमाशों ने गोली मारी, जिनमें से एक चंदन कुमार नाम के शख्स की मौत हो गई। एक के बाद एक घायल लोग बेगूसराय जिले के सिविल और निजी अस्पतालों में भेजे गए। पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल था। इस घटना से पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए।

7 पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में अब तक हुई जांच के बाद 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पांच संदिग्ध लोगों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, पूरे मामले की जांच के लिए 4 टीम बनाई गई है। बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को अब तक की गई जांच का हवाला देते हुए बताया कि अब तक हुई जांच में इस बात के साफ संकेत है कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक बाइक पर सवार दो लोग नहीं, बल्कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे।

इनाम घोषित
बेगूसराय (बिहार) में बाइकसवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत व 10 अन्य के घायल होने के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने 2 फोन नंबर (9431822953 या 9431800011) जारी करते हुए संदिग्धों की सूचना देने वालों को 50,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

कारोबारी को मारी चार गोलियां
वहीं, भागलपुर (बिहार) के नाथनगर में बुधवार रात बदमाशों ने एक सिल्क कारोबारी की हत्या कर दी। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि कारोबारी को चार गोलियां लगी थीं और घटनास्थल के आसपास से काफी संख्या में खाली खोखे बरामद किए गए हैं। बकौल एसएसपी, जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिहार में अंधाधुंध फायरिंग से एक की मौत, 9 घायल, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक बदमाशों का सुराग नहीं

ताजा समाचार