अदालत में सुनवाई के दौरान रो पड़े बंगाल के पूर्व मंत्री, न्यायिक हिरासत बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर की एक अदालत ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जेल हिरासत की अवधि बुधवार को बढ़ा दी। स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए चटर्जी ने इससे पूर्व वर्चुअल सुनवाई के दौरान अदालत …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर की एक अदालत ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जेल हिरासत की अवधि बुधवार को बढ़ा दी। स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए चटर्जी ने इससे पूर्व वर्चुअल सुनवाई के दौरान अदालत में आंसू बहाते हुये कहा, “जमानत दो, मुझे जीने दो।”

एक अन्य आरोपी और अब जेल में बंद अर्पिता मुखर्जी की भी वर्चुअल पेशी की गई। न्यायाधीश विद्युत कुमार रॉय ने चटर्जी और अन्य आरोपी अर्पिता मुखर्जी दोनों की न्यायिक हिरासत दो सप्ताह और बढ़ा दी। चटर्जी को (ईडी) ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कई दिनों तक ईडी की हिरासत में रहने के बाद, वह वर्तमान में प्रेसीडेंसी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड के आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: नीतीश कुमार

संबंधित समाचार