गोरखपुर: स्वाट टीम व गीडा पुलिस की संयुक्त टीम ने चार साल्वर को किया गिरफ्तार
गोरखपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को जनपद की स्वाट टीम व थाना गीडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा …
गोरखपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को जनपद की स्वाट टीम व थाना गीडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में एक साल्वर गैंग का खुलासा किया गया।
जिसमें पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशी चक जिला नवादा बिहार द्वारा फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड व फर्जी कूट रचित प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर के रुप में परीक्षा दे रहा था। इन दो के अतिरिक्त इनकी गैंग में शामिल अन्य दो अभियुक्त इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा गोरखपुर व संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का है तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल स्क्रीनशाट की छायाप्रति, 2 अदद मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं 386 / 22 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
