काशीपुर: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे मालगाड़ी इंजन के दो पहिए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। शंटिंग के दौरान अचानक गिरे इलेक्ट्रिक डीए से टकरा कर मालगाड़ी इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई। इज्जतनगर से दुर्घटना राहत ट्रेन ने पहुंच कर इंजन को उठाकर पटरी पर चढ़ाया गया। रेलवे अधिकारी संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। …

काशीपुर, अमृत विचार। शंटिंग के दौरान अचानक गिरे इलेक्ट्रिक डीए से टकरा कर मालगाड़ी इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई। इज्जतनगर से दुर्घटना राहत ट्रेन ने पहुंच कर इंजन को उठाकर पटरी पर चढ़ाया गया। रेलवे अधिकारी संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं।

दरअसल, लंबे समय से रामनगर-मुरादाबाद और काशीपुर से लालकुआं तक विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। रेलवे ने कार्य का जिम्मा एक कंपनी दिया है। रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक लाइन के खंभे पर डीए लगाया जा रहा था। बुधवार की दोपहर करीब 3:25 बजे हेमपुर इस्माइल से मालगाड़ी छोड़कर माल इंजन शंटिंग कर प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ा होने के लिए जा रहा था।

प्लेटफार्म नंबर 6 पर अचानक डीए इंजन के दायी तरफ से टकरा गया, जिससे इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गये। पायलट ने इंजन को मौके पर रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, ऑपरेशन विभाग के अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विभागीय और कार्यदायी संस्था अधिकारी-कर्मचारी घटना के बारे में बोलने से बचते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद इज्जतनगर से दुर्घटना राहत ट्रेन से पहुंचे स्कॉट ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर जैक से उठाकर इंजन के पहिए पटरी पर चढ़ाए।

रेलवे अधिकारियों को नहीं थी जानकारी
इलेक्ट्रिक विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था कर्मी डीए रखकर खाना खाने के लिए गया होगा। इसी दौरान घटना हो गई। स्टेशन रेलवे अधिकारियों का कहना है भोजन के लिए जाने से पूर्व रेलवे अधिकारियों को कार्यस्थल पर पड़े सामान की जानकारी देना होता है। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। उधर, माल इंजन के तीन पहिए पटरी से उतरने के बाद शराब पीने को लेकर पायलट के रक्त का नमूना दिया गया है।

ट्रेन संख्या प्लेटफार्म नंबर-2 से हुई बरेली रवाना
माल इंजन की टक्कर से प्लेटफार्म नंबर तीन की एक स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते शाम 5:50 बजे रामनगर-बरेली जाने वाली ट्रेन संख्या 15384 प्लेटफार्म नंबर दो गंतव्य को रवाना हो सकी, जबकि यह ट्रेन काशीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से जाती है।

पिछले साल भी शंटिंग के दौरान इंजन के उतरे थे छह पहिए
18 जनवरी 2021 की रात काशीपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को छोड़कर इंजन रेलवे ट्रैक नंबर 6 पर शंटिंग कर रहा था। रोडवेज बस स्टेशन के पास रेलवे फाटक संख्या 39-बी रेलवे क्रॉसिंग के पास इंजन के छह पहिये अचानक पटरी से नीचे उतर गए थे। पायलट के मौके पर ही इंजन को रोकने से बड़ा दुर्घटना होने से बच गई थी। मामले में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देश पर लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, शंटिंग मास्टर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

काशीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर मालगाड़ी के इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे थे। स्कॉट ने पहुंचकर पटरी से उतरे इंजन को चढ़ा दिया गया है। संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। – राजेंद्र सिंह, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर

 

संबंधित समाचार